फिर से गदर मचाने आ रहें सनी देओल-अमीषा पटेल, फिल्म के सीक्वल का फर्स्ट लुक रिलीज
सन्नी देओल ने वर्ष 2001 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में सिख तारा सिंह की कहानी थी, जिसे एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की सकीना से प्यार हो जाता है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म गदर 2 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही सन्नी देओल की फिल्म 'गदर 2' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
ये भी पढ़ें:-नियमों का उलंघन नहीं, Twitter ने मेरा खाता हैकिंग की वजह से निलंबित किया : कांतारा एक्टर
इसमें सनी देओल एक भारी से बैलगाड़ी का पहिया उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस लुक में सन्नी अपने पुराने अवतार में नजर आ रहे हैं। सन्नी देओल ने वर्ष 2001 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में सिख तारा सिंह की कहानी थी, जिसे एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की सकीना से प्यार हो जाता है।
#GADAR is not just a film .. #TARASINGH is just not a character,it’s emotions of billions. people of ind n abroad..they are trending #Gadar2 every day .. posting photos n their emotions..we love n respect them,pls wait little more, announcement of release date will cm soon 🙏🙏 pic.twitter.com/oKNGMj5QQ7
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) January 5, 2023
उत्कर्ष शर्मा, जिन्होंने फिल्म गदर में सनी और अमीषा के बेटे जीते की भूमिका निभाई थी, अगली कड़ी में भी अपनी भूमिका दोहराते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:-अस्पताल में भर्ती जेरेमी रेनर ने तस्वीर साझा की, प्रार्थनाओं के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया
