New Year की शाम कपल का किस करते Video Viral, सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बीच सपनों का शहर कहे जाने वाले मुंबई से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपल मरीन ड्राइव के सामने बालकनी में किस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
They stole the moment..nahh,
— Yshveeeee 👻 (@ArrogantlyFuckd) January 3, 2023
They are the moment 🫶🏽
Obsessing over this video 🥺🫰🏽#marinedrive #NewYearsEve #MumbaiCity #Dreamers pic.twitter.com/LjhIpjdRh5
वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल मरीन ड्राइव के सामने बालकनी में खड़े हैं और एक दूसरे को किस करते देखे जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नए साल की शाम का है। इस वीडियो के पीछे फिल्म कला का गाना बज रहा है, जो इन दिनों ट्रेंड में है। वहीं, इस पल को कैद करने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी देखी जा सकती है।
देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/Cm6-khpB0PG/
जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या सुंदर वीडियो है, देखकर अच्छा लगा।' एक और यूजर ने लिखा, वाह क्या सीन है।' वहीं, एक और यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुंबई वाले हमेशा मुंबई वाले ही रहेंगे।' इस वीडियो को देख कई लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इंटरनेट पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अंकल के लटके झटके देख रह जाएंगे हैरान, बड़े-बड़े डांसर भी फेल, देखे वीडियो
