अलीगढ़: 9 जनवरी से शुरू होगा विशेष टीकाकरण अभियान, सीडीओ ने दिए निर्देश
अलीगढ़, अमृत विचार। जिले में विशेष टीकाकरण पखवाड़ा नौ से 20 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के तहत पांच वर्ष आयु तक के नियमित टीकाकरण से छूटे हुए लगभग 40 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इन बच्चों को बीसीजी, पेंटाक्लोन, आईपीबी, एफआईपीबी, रोटा वायरस, पीसीबी, एमआर की वैक्सीन लगाई जाएंगी।
नौ जनवरी से आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण के लिये गांव-गांव, घरों का सर्वे कर छूटे हुए बच्चों का चिन्हांकन कर लिया गया है। एएनएम द्वारा विभागीय समन्वय स्थापित कर विशेष सत्र संचालित करते हुए विशेष टीकाकरण पखवाड़ा चलाया जाएगा।
सीडीओ अंकित खण्डेवाल नौ जनवरी से शुरू हो रहे विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के लिये स्वास्थ्य, शिक्षा, सूचना, पंचायतीराज, बाल विकास, आपूर्ति एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्लेग और पोलियो की भांति मीजिल्स-रूबेला को वर्ष के अंत तक समूल नष्ट करने के लिये नौ जनवरी से 20 जनवरी तक विशेष टीकाकरण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। सभी एमओआईसी तैयार माइक्रो प्लानिंग के तहत छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करें।
ये भी पढ़ें -अयोध्या में बेतहाशा बढ़ी गलन, न्यूनतम व अधिकतम पारे में सिर्फ छह डिग्री का अंतर
