टीवी अभिनेता फहमान खान बनना चाहते थे क्रिकेटर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। टेलीविजन अभिनेता फहमान खान का कहना है कि वह शुरूआत में एक क्रिकेटर बनना चाहते थे और उनकी अभिनेता बनने की इच्छा कभी नहीं थी। ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में नजर आए फहमान कहते हैं, “एक समय ऐसा था जब मैं क्रिकेटर बनना चाहता था। मुझे अभी भी लगता है कि क्रिकेट मेरा पहला …

मुंबई। टेलीविजन अभिनेता फहमान खान का कहना है कि वह शुरूआत में एक क्रिकेटर बनना चाहते थे और उनकी अभिनेता बनने की इच्छा कभी नहीं थी। ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में नजर आए फहमान कहते हैं, “एक समय ऐसा था जब मैं क्रिकेटर बनना चाहता था। मुझे अभी भी लगता है कि क्रिकेट मेरा पहला प्यार है, लेकिन मैं उस क्षेत्र में नहीं जा पाया।”

हालांकि वह हमेशा स्कूल और कॉलेज में नाटक समूहों का हिस्सा रहे। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि मैं हर दिन, घर और स्कूल में चरित्रों का प्रदर्शन कर रहा था। मैं कुछ छोटी-छोटी चीजों को बदलता था और लोगों की प्रतिक्रियाओं का आनंद लेता था। मुझे परफॉमिर्ंग आर्ट्स पसंद हैं।”

बहुमुखी चरित्रों को निभाने के लिए तत्पर फहमान कहते हैं, “मैं ऐसे किरदार निभाना चाहता हूं जो मैं नहीं हूं। मैं ऐसे गहरे किरदार निभाना चाहता हूं जो अपनी आंखों से बोलता हो। ऐसे कई किरदार हैं जिन्हें मैंने देखा है। उनमें से एक किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा फिल्म ‘एक विलेन’ में निभाया गया है। मुझे ऐसे किरदार निभाना अच्छा लगेगा। इसमें इंडस्ट्री का अगला ‘एंग्री यंग मैन’ बनने की क्षमता थी।”

संबंधित समाचार