शाहजहांपुर: खुदागंज की महिला को हुआ कोरोना, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

महिला रिश्तेदारी में पीलीभीत गई थी, होम क्वारंटीन किया गया

शाहजहांपुर, अमृत विचार। प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया था। जिले के गांव खुदागंज की 58 वर्षीय महिला अपने गांव से आठ किलोमीटर दूर रिश्तेदारी में बीसलपुर गई, जहां तबीयत खराब होने के कारण जांच कराई तो कोरोना पॉजिटिव मिली। अस्पताल में सूचना सीएमओ कार्यालय भेजी गई तो महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन दो टीमें भेजकर महिला महिला को होम क्वारंटीन कर दिया गया।

जिले का ब्लाक मुख्यालय खुदागंज पड़ोसी जनपद पीलीभीत के बीसलपुर की सीमा पर स्थित है। गांव निवासी 58 वर्षीय राजवती की रिश्तेदारी बीसलपुर में है। वह रिश्तेदारी में वहां गई थी। उसकी तबीयत खराब हो गई। परिवार वाले उसे पीलीभीत के जिला अस्पताल ले गए। जहां तीन जनवरी को उसकी कोरोना की जांच की गई।

वह पीलीभीत से खुदागंज चली आई थी। पांच जनवरी को उसकी जांच रिपोर्ट आई तो कोरोना के लक्षण पाए गए है। जिससे खुदागंज में कोरोना को लेकर हड़कंप मच गया। पीलीभीत के सीएमओ ने यहां के सीएमओ को कोरोना मरीज मिलने की जानेकारी दी। तीसरी लहर मं कोरोना का पहला मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

सीएमओ आरके गौतम ने बताया खुदागंज की एक महिला पीलीभीत गई थी और तबीयत खराब होने पर उसकी वहां पर जांच की गई थी। महिला में कोरोना के लक्षण पाए गए है। जो वापस आने पर महिला को होम क्वारंटीन करा दिया गया है। उनहोंने बताया कि गांव में दो टीमें जांच के लिए भेजी गई है। उनके परिवार वालों की कोरोना जांच करायी जाएगी।

विदेश से आने वालो की सूची नहीं कराई उपलब्ध
प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर सभी जिलों को अलर्ट कर दिया था। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए थे कि विेदेश से आने वाले वालों की कोरोना की जांच करायी जाए। इसके अलावा रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस अड्डे पर बाहर से आने वालों की कोरोना जांच करायी जाए। लेकिन जिला प्रशासन विदेश से आने वाले की सूची स्वास्थ्य विभाग को अभी तक उपलब्ध नहीं कराया पाया है।

विदेश से आने वाले लोग कोरोना की जांच न कराके सीधे अपने घरों को चले जाते है।  न ही रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर कोरोना की जांच शुरू हुई है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को लेकर हल्केपन में ले रहा है। न ही ट्रेन में मास्क का प्रयोग किया जा रहा है।

खुदागंज में 58 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीसलपुर से मिली सूचना के आधार पर दो टीमों को गांव भेजकर सैंपल कराए जा रहे हैं। साथ ही संक्रमित महिला को होम क्वारंटीन कर दिया गया है---आरके गौतम, सीएमओ।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रावलियां ठीक न मिलने पर भड़के डीएम, प्रशासनिक अधिकारी सहित लिपिकों की लापरवाही

संबंधित समाचार