अयोध्या: नगर पालिका अध्यक्ष सहित 64 उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अधीक्षण अभियंता की मौजूदगी में बकायेदारों के खिलाफ चला अभियान 

अमृत विचार, रुदौली/ अयोध्या। अधीक्षण अभियंता की मौजूदगी में विद्युत बकायेदारों के खिलाफ पावर कारपोरेशन ने अभियान चलाया। शुक्रवार को अभियान में कार्रवाई की जद में नगर पालिका परिषद रुदौली के अध्यक्ष सहित पांच दर्जन बकायेदार आए। सभी के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए। अभियान से कटिया लगाकर विद्युत का उपभोग करने वालों में भी हड़कम्प मच गया। अभियान में लगभग तीन लाख रुपए राजस्व वसूली भी हुई। 

अधिशासी अभियंता आरएस मौर्य ने बताया कि अधीक्षण अभियंता सुशील गर्ग के नेतृत्व में एक लाख से अधिक विद्युत बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसमें 64 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए। सरकार के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली के पास दो घरेलू और एक कामर्शियल कनेक्शन उनकी दुकान का है। तीनों विद्युत कनेक्शन पर लगभग तीन लाख 10 हजार रुपये बकाया है। बकाये पर तीनों कनेक्शन काट दिए गए। मौके से मीटर व केबल भी उतरा ली गयी है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं से समय पर विद्युत बिल जमा करने की अपील भी की है। अभियान के दौरान एसडीओ दिव्य कुमार, विजिलेंस अवर अभियंता सुशील कुमार सहित उपखंड के अवर अभियंता, कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें - हरदोई में कार सवार ने छात्र को टक्कर मारकर दूर तक घसीटा  

संबंधित समाचार