लखनऊ : बसपा को पुनर्जीवित करने की अगुआई करेंगे आकाश
मायावती के भतीजे एवं पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की दलित, पिछड़ा वर्ग को एकजुट करने की मंशा
अमृत विचार, लखनऊ। उप्र. विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त खाने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती पार्टी को मजबूत करने में जुट गईं है। इस बार पार्टी को उप्र. में पुनर्जीवित करने की रणनीति की अगुआई बसपा नेत्री के भतीजे आकाश आनंद करेंगे। इसी कवायद की शुरुआत आकाश ने कर दी है।
इस कवायद के तहत पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश गरीब, वंचित और पिछड़े वर्गों के लोगों को एकजुट करने में लग गए है। यानि मिशन 2024 के लिए बसपा दलितों के साथ पिछड़ों को एकजुट करने का अभियान छेड़ेगी।
दरअसल, लखनऊ में कई जगहों पर बसपा को पोस्टर लगे हैं और आकाश ने इसे ट्वीट भी किया है। इसमें लिखा है, बसपा की सरकार में अधिकार मांगोंगे तो अधिकार मिलेगा सम्मान मांगोंगे तो सम्मान मिलेगा। इस ट्वीट को आने वाले निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा के राजनीतिक दांव की नजर से देखा जा रहा है।
इससे पूर्व हाल ही में बसपा की अध्यक्ष मायावती ने सपा पर राज्य की 17 अति पिछड़ी जातियों को आरक्षण से वंचित करने का आरोप लगाया था। मायावती ने लखनऊ में एक बयान जारी कर भाजपा और कांग्रेस पर भी आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया है।
इस बीच मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बसपा नेत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद अब शादी करने जा रहे हैं। उनकी शादी बसपा नेता और मायावती के करीबी अशोक सिद्धार्थ की बेटी तय है। हालांकि अभी तक आकाश आनंद के शादी की तारीख तय नहीं हुई लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही तारीख की घोषित कर दी जाएगी। शादी की तैयारी के बीच आकाश आनंद मायावती के साथ मिल कर बसपा को मजबूत करने में लगे हैं। हालांकि उनकी कवायद फिलहाल जमीनी नहीं है।
यह भी पढ़ें:-गोंडा : पॉक्सो एक्स के आरोपी को 14 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा, सात हजार जुर्माना
