भारत को चीन से बाहर निकलने वाले निवेशकों को आकर्षित करने की जरूरत: फडणवीस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि भारत को चीन से बाहर निकलने वाले उद्योगों को आकर्षित करने के लिए तैयार रहना चाहिए। फडणवीस ने यहां 'एडवांटेज महाराष्ट्र एक्सपो' के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि 'दुनिया का कारखाना' कहे जाने वाले चीन से उद्योगों का 'पलायन' हुआ है। चीन में वैश्विक उत्पादन का लगभग 40 प्रतिशत उत्पादन होता है। फडणवीस ने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने पिछले छह महीनों में 90,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। 

ये भी पढ़ें- परिवहन क्षेत्र को कार्बन-मुक्त करने की जरूरत, इथेनॉल पर सरकार का जोरः गडकरी

उपमुख्यमंत्री ने कहा, वैश्विक निवेशकों ने इस समय चीन से हटने का फैसला किया है और भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो इस निकासी को आत्मसात कर सकता है। उन्होंने कहा, हमें उन्हें आकर्षित करने की जरूरत है क्योंकि निवेशकों ने महसूस किया है कि वे 'अपने सारे अंडे एक टोकरी में नहीं रख सकते हैं। फडणवीस ने कहा कि यह एक उपयुक्त समय है और हमें इसका लाभ उठाने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद भारत सात-आठ प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है। 

ये भी पढ़ें- बजट में कृत्रिम हीरे के कच्चे माल पर आयात शुल्क हटाने की मांग 

 

 

संबंधित समाचार