खाना खाने के बाद टहलने के हैं कई फायदे, यहां जानें आयुर्वेद एक्सपर्ट की राय

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

इस विजी लाइफ में अक्सर ये देखा गया है कि ज्यादातर लोग खाना खाने के बाद अपने ऑफिस वर्क में जुट जाते हैं या फिर सोना पंसद करते हैं। सिर्फ कुछ ही लोग हैं, जो खाना खाने के बाद थोड़ा टहलते हैं ताकि उनका डाइजेस्टिव सिस्टम तेजी से काम करें और यह एक अच्छी आदत भी है। बता दें हेल्दी, एक्टिव और तंदुरूस्त रहने के लिए न सिर्फ इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि क्या खाना चाहिए, बल्कि इसका भी ध्यान रखना चाहिए कि खाने के बाद क्या करना चाहिए। 'शतपावली' नाम की एक सदियों पुरानी भारतीय अवधारणा के मुताबिक, भोजन करने के बाद कुछ देर तक चहलकदमी करनी चाहिए यानी कि टहलना चाहिए। 

ये भी पढ़ें- सर्दियों में चंदन के इस उबटन से चेहरा बनाएं चमकदार, जानें इसे बनाने का तरीका

इस बारे में आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. नितिका कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि शतपावली का मतलब है कि जितनी बार भी भोजन किया जाए, उतनी बार खाना खाने के बाद चहलकदमी की जाए। यानी हर भोजन के बाद आपको कम से कम 100 कदम चलना चाहिए। वहीं एक्सपर्ट बताती हैं कि 100 कदम चलने की आदत प्राचीनकाल से चली आ रही है। ये डाइजेशन सिस्टम को बेहतर रखने के लिए सबसे कारगर उपाय है।

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने कहा कि दिनभर में आप जितनी बार भी भोजन करते हैं, उसके बाद आपको कम से कम 100 कदम जरूर चलना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से आपका शरीर स्वस्थ महसूस करेगा और डाइजेस्टिव सिस्टम भी अच्छा रहेगा। कृष्णाज हर्बल एंड आयुर्वेद के प्रोडक्शन हेड डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि शतापावली एक मराठी शब्द है, जो खाने के बाद टहलने की सदियों पुरानी भारतीय प्रथा को परिभाषित करता है। 

भोजन के बाद 100 कदम चलने के कई फायदे 
-यह खाने को पचाने में मदद करता है।
-कैलोरी बर्न करने में सहायक है। 
-ब्लड शुगर लेवल को बेहतर ढंग से कंट्रोल करता है।
-टहलने से शरीर में ट्राइग्लिसराइड का लेवल कंट्रोल में रहता है।

कम होता है ब्लड शुगर का लेवल 
जर्नल स्पोर्ट्स मेडिसिन में पब्लिश एक स्टडी के रिसर्चर्स ने यह भी पाया है कि किसी भी भोजन के बाद थोड़ी देर तक चहलकदमी करने से ब्लड शुगर का लेवल कम हो सकता है। इससे टाइप-2 डायबिटीज़ का खतरा भी कम हो सकता है। आयुर्वेद ने हर भोजन के बाद 100 कदम चलने की सलाह दी है। एक्सपर्ट्स ने कुछ अन्य आदतों का ठीक तरह से पालन करने की भी चेतावनी दी है, जैसे खाने के बाद तुरंत न सोना। 

दरअसल, खाना खाने के बाद तुरंत सोने से शरीर में कफ और वसा की बढ़ोतरी होती है। ये शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी स्लो कर देता है, जिसकी वजह से आपके द्वारा किया गया भोजन ठीक से पच नहीं पाता है। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से भी डाइजेस्टिव सिस्टम कमजोर होता है। खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से मोटापा भी बढ़ सकता है। भोजन के बाद टहलना स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि खाना खाने के बाद तेजी से नहीं चलना है, सिर्फ टहलना है। 

ये भी पढ़ें- Diet Tips for New Year 2023: अच्छी डाइट से नए साल की करें शुरुआत, हमेशा रहेंगे स्वस्थ, अपनाएं ये टिप्स...

 

संबंधित समाचार