बहराइच: ठंड लगने से बीमार युवक की इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग जंगल से सटे विशुनापुर गांव निवासी एक युवक रविवार को ठंड की चपेट में आ गया। जमीन पर बैठा युवक गिरते ही बेहोश हो गया। इसके बाद वह उल्टियां करने लगा। जिला अस्पताल में रात को युवक की मौत हो गई। परिवार के लोग ठंड से मौत की बात कह रहे हैं।

सुजौली थाना क्षेत्र का ग्राम पंचायत विशुनापुर कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल से सटा हुआ है। रविवार दोपहर में गांव निवासी गुलशन कुमार (20) पुत्र दुलारे खेत से आया। इसके बाद वह जमीन पर बैठ गया। कुछ ही देर में युवक जमीन पर गिर गया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में ही उसे उल्टियां शुरू हो गईं। परिवार के लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर ले गए। यहां इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में युवक को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान रात 11.30 बजे युवक की मौत हो गई। जिस पर परिवार के लोग रोते बिलखते शव लेकर घर चले गए। पिता दुलारे ने बताया कि खेत से आने के बाद वह ठंड की चपेट में आ गया था। मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉक्टर शिवम मिश्रा ने बताया कि ठंड के चलते युवक पर माइनर अटैक पड़ा। इलाज में देरी से यह स्थिति बनी है।

ये भी पढ़ें -  बहराइच: Emergency से होकर General Ward में मरीज के पास पहुंचा सांड, देखते रहे कर्मी, मरीजों में दहशत

संबंधित समाचार