लखनऊ : आगामी 16 फरवरी से होंगी  यूपी बोर्ड परीक्षाएं

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने छात्र व छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दी शुभकामनाएं

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित की जाने वाली वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट  बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से प्रारंभ की जायेगी। 

उन्होंने छात्र व छात्राओं से कहा है कि मन लगातार और पूरी मेहनत से परीक्षाओं की तैयारी करें तथा  अच्छे अंक प्राप्त करें । उन्होंने बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी है।

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओ को नकलविहीन बनाने की तैयारियां की गई है। परीक्षाओ के समय नियमित रूप से मानिटरिंग की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : जल निगम इंजीनियरों को नये साल में प्रमोशन का बड़ा तोहफा

 

संबंधित समाचार