IPL 2023 : क्या ऋषभ पंत को आईपीएल नहीं खेलने पर भी मिलेगी पूरी सैलरी?
आईपीएल 2023 से बाहर रहने पर भी ऋषभ पंत को पूरी सैलरी (16 करोड़ रुपये) मिलेगी
नई दिल्ली। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। ऋषभ पंत का इलाज पहले देहरादून के मैक्स अस्पताल में हुआ था। फिर उन्हें एयरलिफ्ट करके मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया है। जहां उनकी घुटने की सर्जरी हुई है। वहीं डॉक्टरों का मानना है की पंत 7-8 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इस दौरान पंत आईपीएल 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज तो मिस करेंगे ही साथ ही उनका एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप भी खेलना संदिग्ध हैं। अब सभी के दिमाग में एक सवाल उठ रहा है कि अगर ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में नहीं खेले तो क्या उन्हें पूरी सैलरी मिलेगी?
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 से बाहर रहने पर भी ऋषभ पंत को पूरी सैलरी (16 करोड़ रुपये) मिलेगी। साथ ही बीसीसीआई उन्हें केंद्रीय अनुबंध के तहत 5 करोड़ रुपये का भुगतान भी करेगा। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों का बीमा हुआ रहता है। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार चोट के कारण आईपीएल से बाहर होने की स्थिति में ऐसे खिलाड़ियों को पूरी सैलरी मिलती है।
आईपीएल फ्रेंचाइजी की बजाय बीमा कंपनी की ओर से इस पूरे बिल का भुगतान किया जाता है। पंत 2022-22 के लिए बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ग्रेड-A में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दीपक चाहर आईपीएल 2022 के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे, तब बीसीसीआई ने उन्हें भुगतान (14 करोड़ रुयये) किया था।
ये भी पढ़ें : Malaysia Open में P. V. Sindhu की वापसी, भारतीय खिलाड़ियों की नजरें सत्र की अच्छी शुरूआत पर
