Kanpur के 14 चौराहों पर बनेंगे 21 स्मार्ट बस स्टॉप, विजयनगर, आईआईटी, फजलगंज समेत शहर के कई चौराहे शामिल
कानपुर के 14 चौराहों पर 21 स्मार्ट बस स्टॉप बनेंगे।
कानपुर के 14 चौराहों पर 21 स्मार्ट बस स्टॉप बनेंगे। इसमें विजयनगर, आईआईटी, फजलगंज समेत शहर के कई चौराहे शामिल। सभी जुलाई 2023 में बनकर तैयार होंगे।
कानपुर, अमृत विचार। शहर में पीपीपी मॉडल के तहत तीस जगहों पर बस स्टॉप बनाया जाना है, इसके तहत 14 चौराहों को चिन्हित कर लिया गया है। इन जगहों पर पहले चरण में 21 स्मार्ट बस स्टॉप बनाए जाएंगे। जिसके बाद ई-बसें अब जगह-जगह रुकने की जगह निर्धारित स्थान पर ही रुकेंगे। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बनने वाले बस स्टॉप जुलाई 2023 में बना दिए जाएंगे।
50 लाख रुपये का खर्च आएगा
स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी के सभी लंबित काम जुलाई तक खत्म करने हैं। इसमें ई बस स्टॉप का काम पेंडिंग पड़ा है। प्रथम चरण में 50 लाख रुपये की लागत से में विजयनगर, टाटमिल, फजलगंज, आईआईटी समेत कुल 14 चौराहों पर बस स्टॉप बनाया जाएगा। इनमें कुछ ऐसे मुख्य चौराहे भी है, जहां दो बस स्टॉप बनाए जाएंगे।
2021 में तैयार किया था प्रस्ताव
स्मार्ट बस स्टॉप बनाए जाने के लिए केसीटीएसएल, केडीए और नगर निगम ने शहर के अलग-अलग चौराहों का सर्वे कर रिपोर्ट बनाई थी। जिसमें मुख्य तीस चौराहों को चिन्हित किया गया है। इसके तर्ज पर वर्ष 2021 में अलग-अलग रूट पर तीस स्मार्ट बस स्टॉप बनाए जाने का खाका तैयार किया गया, लेकिन काफी से समय से इसका काम रुका था।
यहां बनने है बस स्टॉप
घंटाघर, टाटमिल, किदवई नगर, यशोदा नगर, रामादेवी, जाजमऊ, फजलगंज, विजयनगर, पनकी पड़ाव, गोल चौराहा, मोतीझील, गुरुदेव और आईआईटी चौराहा शामिल है।
यहां दो होंगे बस स्टॉप
घंटाघर, टाटमिल, किदवई नगर, रामदेवी, फजलगंज, विजयनगर, गोल चौराहा, आईआईटी चौराहा
सौर ऊर्जा से संचालित होगा बस स्टॉप
ई बस स्टॉप सौर ऊर्जा से संचालित होगा। जहां बैठने से लेकर पीने के पानी की व्यवस्था होगी। यहां सिर्फ बसों के लिए रुकने की व्यवस्था होगी। बस स्टॉप के देखरेख के लिए एक कर्मचारी की तैनाती होगी। यह बस स्टॉप चौराहे से सौ मीटर की दूरी पर होगा। एक बस स्टॉप मोतीझील में बनकर पहले ही तैयार किया जा चुका है। यहां पर लगने वाले विज्ञापन की आय से बस स्टॉप का मेंटीनेंस होगा।
स्मार्ट बस स्टॉप बनाने को लेकर जल्द काम शुरू होगा। एक बस स्टॉप पहले ही बनकर तैयार है। इसके साथ ही पहले चरण में 21 और चौराहों पर बस स्टॉप बनाया जाएगा।- आरके सिंह, नोडल अधिकारी, स्मार्ट सिटी
