UK की पहली कोशिश हुई नाकामयाब, लॉन्च वर्जिन ऑर्बिट रॉकेट उपग्रहों को तैनात करने के मिशन में विफल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। अंतरिक्ष में नौ उपग्रहों के पेलोड को तैनात करने के मिशन पर ब्रिटेन से प्रक्षेपित एक वर्जिन ऑर्बिट रॉकेट तकनीकी खराबी के चलते परिक्रमा की कक्षा में पहुंचने में विफल रहा। कम्पनी ने यहां जारी एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। 

Image

कम्पनी ने ट्वीटर के जरिये कहा ,“हमें एक यान में गड़गड़ी दिखाई देती है जिसने हमें कक्षा में पहुंचने से रोक दिया है।" "हम जानकारी का मूल्यांकन कर रहे हैं।” वर्जिन ऑर्बिट रॉकेट को दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड में 747 विमान से प्रक्षेपित किया गया था। 

ये भी पढ़ें:- इंडोनेशिया में 7.6 की तीव्रता के तेज भूकंप से हिली धरती, ऑस्ट्रेलिया में भी महसूस किए गए झटके

संबंधित समाचार