Kanpur: डॉ. राज तिलक को राष्ट्रीय मानद फैलोशिप से नवाजा जाएगा, 20 फरवरी को गांधी नगर में आयोजित होगा अधिवेशन
कानपुर में डॉ. राज तिलक को राष्ट्रीय मानद फैलोशिप से नवाजा गया।
कानपुर में डॉ. राज तिलक को राष्ट्रीय मानद फैलोशिप से नवाजा गया। वह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के पूर्व संकाय सदस्य व नगर के बाल्य एवं सांस रोग विशेषज्ञ है।
कानपुर, अमृत विचार। आईएपी (भारतीय राष्ट्रीय बाल्य बरोग अकादमी) ने बाल्य स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर किये गये अकादमिक और जन सशक्तिकरण कार्यों का संज्ञान लेते हुए, जीएसवीएम मेडिकल कालेज के पूर्व संकाय सदस्य व नगर के बाल्य एवं सांस रोग विशेषज्ञ ‘डा. राज तिलक को राष्ट्रीय मानद फैलोशिप एफआईएपी से नवाज़ा है।
उक्त उपाधि उन्हें आगामी 20 फ़रवरी को गॉंधी नगर में आयोजित 60वीं राष्ट्रीय और 30वीं अन्तर्राष्ट्रीय पीडियाट्रिक एसोसिएशन के अधिवेशन में प्रदान की जायेगी ।
