छत्तीसगढ़: दो गुटों के बीच संघर्ष में दो लोगों की मौत, 18 गिरफ्तार, तीन नाबालिग भी पकड़े गए

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में दो लोगों की हत्या के आरोप में पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा तीन नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस महीने की आठ तारीख को पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथखोज गांव में दो गुटों के बीच संघर्ष में दो लोगों सूरज चौधरी और मनोज चौधरी की हत्या के आरोप में पुलिस ने दोनों गुटों के 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीन नाबालिगों को भी पकड़ा गया है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में धर्मपरिवर्तन को लेकर झड़प: अपनी पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं राहत शिवरों में रह रहे बच्चे 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि लोहा चोरी करने वाले दो गुट रविवार रात करीब 11.30 बजे हथखोज गांव में आपस में भिड़ गए तथा तलवार, लाठी, कुल्हाड़ी, फावड़ा और अन्य हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया। इस घटना में सूरज और मनोज चौधरी की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तब घटना की छानबीन शुरू की गई। वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रात में कुछ लोग एक—दूसरे पर हमला कर रहे हैं और हमले के दौरान दो लोगों को गंभीर चोट लगी है और वह वहीं गिर जाते हैं, इसके बाद हमलावर उन्हें मारते रहते हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के दौरान जानकारी मिली है कि चोरी आदि के अवैध धंधे में आपसी रंजिश और वर्चस्व हासिल करने के लिए दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें-त्तीसगढ़: जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत