विशिष्ट पहचान, हितों की रक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर के साथ खड़े हों, पीडीपी प्रमुख महबूबा ने लद्दाखी नेताओं से कहा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को लद्दाखियों से अपील की कि वे अपनी विशिष्ट पहचान और हितों की रक्षा के लिये सामूहिक संघर्ष में जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ खड़े हों। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं कि लद्दाखी नेताओं ने उनकी मांगों को पूरा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति से सर्वसम्मति से खुद को अलग कर लिया है। इसमें लद्दाख को राज्य का दर्जा देना भी शामिल है। 

महबूबा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘मैं अपने लद्दाखी भाइयों और बहनों से हमारी विशिष्ट पहचान और हितों की रक्षा के लिए हमारी सामूहिक लड़ाई और संघर्ष में हमारे साथ खड़े होने का आग्रह करती हूं। पिछले तीन वर्षों से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच दरार पैदा करने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है।’’ उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘राहत की बात है कि लद्दाख के लोगों को आखिरकार एहसास हुआ कि उनके हितों और पहचान को केवल तभी बचाया जा सकता है, जब वे जम्मू-कश्मीर के साथ एकजुट हों। आखिरकार वे भारत सरकार के झांसे से मुक्त हुए जिसने उन्हें राज्य का दर्जा देने और उनकी संसाधनों की रक्षा करने में अरुचि दिखाई।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘समय आ गया है कि हम यह पहचान लें कि हमारे संघर्ष का फल तभी मिलेगा, जब हम एकजुट रहेंगे।’’ महबूबा ने कहा कि लद्दाखी नेताओं का पैनल से दूर रहने का फैसला केंद्र के लिए शुभ नहीं है, क्योंकि यह इस दावे के विपरीत है कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करना तत्कालीन राज्य के लोगों को स्वीकार्य था। 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अजंता की गुफाओं में प्रवेश से पहले क्यूआर कोड से मिल सकेगी चित्रकला की जानकारी

संबंधित समाचार