अयोध्या: कृषि विश्वविद्यालय के दूसरे दिन भी खेलकूद प्रतियोगिता जारी, गोला फेंक में गोल्डी व आयुष बनें चैंपियन
अमृत विचार, कुमारगंज, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य क्रीड़ा मैदान में चल रहे पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी सभी टीमें जोश के साथ मैदान पर उतरीं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक की फाइनल प्रतियोगिता हुई। कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि विजेता खिलाड़ियों को दीक्षांत समारोह के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल कबड्डी की पहली भिड़ंत रेड हाउस और ग्रीन हाउस के बीच हुई। जिसमें रेड हाउस ने 56 अंक हासिल करते हुए ग्रीन हाउस को करारी शिकस्त दी। ग्रीन हाउस की टीम 24 अंक पर ही सिमट कर रह गई। वहीं पिंक हाउस को वॉकओवर मिल गया। वहीं महिला वर्ग में तीन राउंड गोला फेंक प्रतियोगिता हुई, जिसके फाइनल में ग्रीन हाउस की गोल्डी यादव प्रथम, रेड हाउस की नंदिनी सिंह द्वितीय व पर्पल हाउस की वृंदा वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग गोला फेंक फाइनल में ब्लू हाउस के आयुष कुमार प्रथम, पिंक हाउस के अंशुल मिश्र द्वितीय और रेड हाउस के अभिषेक मिश्र ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई। खो-खो प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में ग्रीन हाउस विजयी रहा। रेड हाउस ने ब्लू को पराजित किया। वहीं गिल्ली डंडा पुरुष वर्ग के पहले मैच में ब्लू हाउस ने जीत दर्ज की और दूसरा मैच में पिंक हाउस ने जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या: 12 जनवरी को लखनऊ में धरना देंगे अयोध्या के शिक्षामित्र
