बक्सर के चौसा में उग्र हुआ किसानों का प्रदर्शन, गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ियों में लगाई आग
बक्सर। बिहार के बक्सर जिले में चौसा थर्मल बिजली संयंत्र के द्वारा अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने बुधवार को पुलिस की गाड़ियों को तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चौसा थर्मल पावर प्लांट के द्वारा अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर चल रहे किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया। उग्र लोगों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी। उग्र लोगों ने प्लांट के गेट पर आग लगा दी। बता दें पुलिस ने आधी रात को किसानों के घरों में घुसकर जमकर लाठियां बरसाईं। किसानों को बुरी तरह पीटा गया, जिसके बाद आज किसानों का गुस्सा फूटा।
ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा : पंजाब में राहुल गांधी ने फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था, कहा- बहुत कुछ सीखने को मिला
बता दें पुलिस ने आधी रात को किसानों के घरों में घुसकर जमकर लाठियां बरसाईं। किसानों को बुरी तरह पीटा गया, जिसके बाद आज किसानों का गुस्सा फूटा। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हवाई फायरिंग कर उग्र लोगों को शांत करने की कोशिश की। इसके पूर्व मंगलवार को किसानों ने प्लांट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया था। इस बीच मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी भी नहीं हुई है।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हवाई फायरिंग कर उग्र लोगों को शांत करने की कोशिश की। इसके पूर्व मंगलवार को किसानों ने प्लांट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया था। इस बीच मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी भी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- Global Investors Summit : PM Modi बोले- IMF भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखता
