कांग्रेस की जोशीमठ आपदा के लिए 1000 करोड़ का पैकेज देने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। उत्तराखंड कांग्रेस ने केंद्र से जोशीमठ आपदा से निबटने के लिए 1000 करोड़ रुपए का पैकेज देने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने फौरी सहायता के रूप में लोगों को 4000 से 5000 रुपए देने को ऊंट के मुंह में जीरा वाली स्थिति बताया और कहा कि जिस तरह की भयावह स्थिति जोशीमठ में बनी है उसको देखते हुए तत्काल केंद्र से कम से कम 1000 रुपये की मदद दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए उठाएगें कड़े कदमः मुकेश अग्निहोत्री

उन्होंने राज्य सरकार पर जोशीमठ के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और कहा है कि जोशीमठ की आपदा को अधिकारियों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कम से कम दो कैबिनेट मंत्रियों की ड्यूटी वहां लगानी चाहिए।

ये भी पढ़ें - मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मच गई अफरातफरी

संबंधित समाचार