IND vs SL : तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोच राहुल द्रविड़ हुए बीमार!

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल द्रविड़ को ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्या है, जो दूसरे वनडे मैच के दौरान सामने आई थी

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की तबीयत खराब हो गई है और वह बेंगलुरु रवाना हो गए हैं। बीसीसीआई ने कहा है कि द्रविड़ तीसरे वनडे के लिए कोलकाता से सीधे तिरुवनंतपुरम पहुंचे हैं। मगर अब भी उनके स्वास्थ्य को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल द्रविड़ की तबीयत ठीक नहीं है। द्रविड़ को ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्या है, जो दूसरे वनडे मैच के दौरान सामने आई थी। तब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के डॉक्टर्स ने उनका चेकअप किया था। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया है कि चिंता की कोई बात नहीं है। वह शुक्रवार की सुबह कोलकाता से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए थे।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को 2-0 से अजेय बढ़त 
बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। शुरुआती दो मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। अब आखिरी मुकाबला रविवार (15 जनवरी) को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। द्रविड़ उससे पहले यानी शनिवार को ही टीम को तिरुवनंतपुरम में जॉइन कर लेंगे।

ये भी पढ़ें :  Hockey World Cup 2023 : भारत का स्पेन से पहला मैच आज, 48 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी टीम इंडिया

संबंधित समाचार