Kanpur Nagar Nigam चौराहों और बाजारों में लगाएगा ट्वीन बिन्स, स्वच्छता रैंकिंग को देखते हुए जगह की गई चिन्हित
कानपुर नगर निगम चौराहों और बाजारों में ट्वीन बिन्स लगाएगा।
कानपुर नगर निगम चौराहों और बाजारों में विशेष तौर ट्वीन बिन्स लगाएगा। स्वच्छता रैंकिंग को लेकर जोन- 1 में 49 जगह चिह्नित की गई।
कानपुर, अमृत विचार। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शहर में हर एक किलोमीटर पर ट्वीन बिन्स (जुड़वा कूड़ादान) लगेंगे। नगर निगम खासतौर पर चौराहों और बाजारों में विशेष तौर पर ट्वीन बिन्स लगाएगा। इसके लिए जोन एक में 49 जगह चिह्नित किया गया है। इसी तरह हर जोन में नगर निगम स्थानों को चिह्नित करेगा।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर निगम लगातार कई योजनाए ला रहा है। इसी क्रम में नगर निगम ने शहर में कूड़ा को संग्रहित करने के लिए ट्वीन बिन्स लगाने जा रहा है। शहर के छह जोन में आने वाले 110 वार्डों में ट्वीन बिन्स लगाए जाएंगे। इसके तहत जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन एक मनोज कुमार पाल ने 49 जगह चह्नित किए हैं।
अभियंत्रण विभाग के एसएफआई द्वारा डिप्टी पड़ाव में दो जगह, माल रोड पर चार जगह, घसीयारी मंडी रोड पर चार जगह, मेस्टन रोड मंदिर के पास तीन स्थानों पर, उर्सला अस्पताल रोड पर एक, घंटाघर चोराहे पर तीन, एक्सप्रेस रोड, एलआईसी चोराहा पर दो जगह, सरसेया घाट, गुप्तार घाट और भगवत घाट पर 18 ट्वीन बिन्स, जीटी रोड पर पांच जगह ओर कालपी रोड पर तीन जगह ट्वीन बिन्स लगाने के लिए चिह्नित किया गया है।
इसी तरह हर वार्डों को ट्वीन बिन्स मिलेंगी। जिससे सड़क पर फेंकने की जगह लोग ट्वीन बिन्स में कूड़ा फेंके। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।
