अमेठी: राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत 1489 लाभार्थियों में 288 का हुआ है सत्यापन
सीडीओ ने एसडीएम को पत्र लिख ऑनलाइन-ऑफलाइन सत्यापन के दिये निर्देश
अमृत विचार, अमेठी। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत ऑनलाइन वेबसाइट पर निम्न विवरण के अनुसार आवेदकों के आवेदन तहसील स्तर पर लंबित है। 1489 आवेदकों में अब तक सिर्फ 288 आवेदकों का सिर्फ सत्यापन हुआ है। वहीं तहसील स्तर पर लम्बित आवेदकों का सत्यापन न होने से पारिवारिक योजना का लाभ नही मिल पा रहा है।
प्रगति धीमी होने पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी एसडीएम को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि लंबित आवेदकों के आवेदन ऑनलाइन/ऑफ लाइन सत्यापन कर आख्या समाज कल्याण अधिकारी के यह उपलब्ध कराएं। सीडीओ सान्या छाबड़ा ने शुक्रवार को एसडीएम अमेठी, गौरीगंज, तिलोई व मुसाफिरखाना को पत्र जारी करते हुए जल्द ही लंबित पड़े राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के तहत आवेदकों का ऑनलाइन ऑफलाइन सत्यापन कर समाज कल्याण अधिकारी के यहां आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि अमेठी तहसील में 420 आवेदन लंबित है और अब तक कुल 24 आवेदनों का सत्यापन हुआ है। गौरीगंज तहसील में 22 आवेदन लंबित है जबकि यहां 114 आवेदनों का सत्यापन हुआ है। मुसाफिरखाना तहसील में 245 आवेदन लंबित है जबकि 102 आवेदन का सत्यापन हुआ है वहीं तहसील तिलोई में 514 आवेदन लंबित है जबकि यहां कुल 48 आवेदन अब तक सत्यापित किया गया है।
यह भी पढ़ें:- सुल्तानपुर : 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, पुलिस ने 700 किग्रा लहन कराया नष्ट
