IND vs AUS: भारत दौरे के लिए नहीं चुने जाने पर एडम जंपा निराशा, टेस्ट क्रिकेट में फ्यूचर को लेकर कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जंपा ने कहा कि मैं बहुत निराश हूं, मैं इस दौरे के लिए टीम में होना पसंद करता

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा अगले महीने भारत में शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए अनदेखी किए जाने के बाद काफी निराश हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें लाल गेंद के करियर में सुधार के बजाय अन्य प्रारूपों पर ध्यान लगाना चाहिए। 

जंपा ने 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' से कहा, मैं बहुत निराश हूं, मैं इस दौरे के लिए टीम में होना पसंद करता। मुझे लगा कि मैं जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बढ़ रहा हूं, यह (विशेषकर) मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट का शानदार मौका होता। उन्होंने कहा, छह हफ्ते पहले मुझे संदेश मिला था कि यह मेरे लिए बहुत अच्छा मौका होने वाला था और मैं संभवत: इस दौरे पर हो सकता हूं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं इससे निराश हूं और अब इससे इतर करने का समय आ गया है। 

जंपा ने कहा, मैं इस दौरे पर शामिल होने के लिये काफी उत्साहित था और संदेश था कि मेरी गेंदबाजी वहां उपयोगी साबित हो सकती है। लेकिन शायद अंतिम क्षण में मन बदल गया।  जंपा ने कहा कि उन्हें अभी अपने टेस्ट करियर पर फैसला करना है क्योंकि उनकी प्राथमिकता अब भी भारत में इस साल के अंत में होने वाला वनडे विश्व कप और अगले साल होने वाला टी20 विश्व कप है। इस 30 साल के खिलाड़ी ने कहा, मैं लाल गेंद के क्रिकेट के लिए पूरी तरह दरवाजा बंद नहीं करने जा रहा।  उन्होंने कहा, लेकिन जीवन संतुलन का ही नाम है। मेरा भी परिवार है और फिर सफेद गेंद के दौरे और विश्व कप आ रहे हैं। इसलिए मुझे अपने शरीर, खुद के लिये और अपने परिवार के लिये सर्वश्रेष्ठ सोचने की कोशिश करनी होगी।

ये भी पढ़ें :  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और एसीबी के बीच जारी तकरार के बीच ICC पर दुनिया की निगाहें, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार