भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने उर्फी जावेद का बयान किया दर्ज, जानें मामला
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता चित्रा वाघ की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने शनिवार को मॉडल और सोशल मीडिया सनसनी उर्फी जावेद का बयान दर्ज किया। वाघ ने जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद जावेद अम्बोली थाने में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचीं।
ये भी पढ़ें- ललित मोदी कोविड, निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती, इंस्टाग्राम पर तस्वीर डालकर दी जाकारी
वाघ महाराष्ट्र भाजपा महिला इकाई की अध्यक्ष हैं और उन्होंने जावेद के सार्वजनिक स्थलों पर कथित तौर पर ‘अनुचित’ परिधान पहनने की शिकायत की थी। अधिकारी ने बताया कि वाघ की शिकायत पर अबतक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- शिवसेना बदल रही है, पहले हम आंदोलन करते थे, अब हम रोजगार मेले आयोजित करते हैं: आदित्य ठाकरे
