ललित मोदी कोविड, निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती, इंस्टाग्राम पर तस्वीर डालकर दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी को कोविड-19 और निमोनिया के कारण लंदन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने लंदन लुटोन हवाई अड्डे पर पहुंचने की तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट में इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वह अभी मेक्सिको सिटी से विमान से लाए जाने के दौरान बाहरी ऑक्सीजन प्रणाली की मदद ले रहे हैं। ललित मोदी ने उपचार की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, दो सप्ताह में दो बार कोविड के साथ इनफ्लूएंजा और गंभीर निमोनिया के चलते तीन सप्ताह तक कैद रहने के बाद आखिरकार दो डॉक्टरों के साथ हवाई एम्बुलेंस के जरिए पहुंच गया हूं। उन्होंने कहा कि उड़ान सुगम रही।

उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से अब भी चौबीस घंटे बाहरी ऑक्सीजन प्रणाली की मदद ले रहा हूं। ललित मोदी ने मेक्सिको सिटी में उनका इलाज करने वाले और वापस ब्रिटेन लाए जाने के दौरान उनके साथ आए डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया। वह कर चोरी, धनशोधन और प्रसारण सौदों में हेरफेर के आरोपों के बाद 2010 में भारत छोड़करस लंदन चले गए थे। वह आईपीएल के संस्थापक और तीन साल तक अध्यक्ष रहे।

ये भी पढ़ें : विभाजन पैदा करने वाले एंकरों को ऑफ-एयर करना चाहिए, हेट स्पीच पर 'सुप्रीम' टिप्पणी

संबंधित समाचार