कासगंज: नवनिर्मित दीवार गिरी, एक ही परिवार के तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मृतकाें में दो सगी बहन और एक सगा भाई शामिल

कासगंज, अमृत विचार। रविवार की सुबह एक ही परिवार पर दुखों का बड़ा पहाड़ टूटा है। भवन के लिए नींव की खोदाई करते समय पड़ोसी के निर्माणधीन भवन की नवनिर्मित दीवार अचानक से गिर गई। दो सगी बहनें, भाई और पिता मलबे में दब गए।

उपचार के लिए पड़ाेसी जिला फर्रुखाबाद के कायमगंज भेजा गया। यहां दो बहन और एक भाई की मौत हो गई है। जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे हैं।

घटना पटियाली क्षेत्र के गांव नीवलपुर की है। गांव के जोगराज ने चार दिन पूर्व अपने मकान की दीवार की चिनाई कराई थी। उनके पड़ोसी रामलढ़ेते के मकान का भी निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार की सुबह रामलढ़ेते अपने मकान की नींव खोदाई कर रहे थे। उनके साथ उनकी दो बेटी और बेटा भी थे। इसी बीच अचानक जोगराज की चार दिन पूर्व बनी दीवार गिर गई।

मलबे में रामढ़ेते एवं उनका 26 वर्षीय बेटा योगेंद्र, 16 वर्षीय बेटी संगीता, 18 बर्षीय बेटी कपूरी दब गए। मौके पर चीत्कार और भगदड़ मच गई। आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी और बचाव कार्य शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

तब तक ग्रामीण मलबा हटवाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाल चुके थे। चारो लोग गंभीर घायल थे, जिन्हें उपचार के लिए समीपीय जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज भेजा गया। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद संगीता और योगेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

घायल रामलढ़ेते एवं उनकी पुत्री कपूरी भी का चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उपचार के दौरान कपूरी की भी मौत हो गई। इस तरह हादसे में दो सगी बहन और भाई की जान चली गई है। एएसपी जितेंद दुबे, एसडीएम रवेंद्र कुमार, सीओ पटियाली आरके तिवारी एवं तहसीलदार टीम के साथ गांव पहुंचे हैं। घटना स्थल का निरीक्षण किया है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: शहर में सक्रिय है बदमाशों का गैंग, दो प्रतिष्ठानों पर की चोरी

संबंधित समाचार