खटीमा: शारदा तट लालकोठी में मुंडन, जनेऊ धार्मिक कार्य से माहौल भक्ति में डूबा
खटीमा, अमृत विचार। मकर संक्रांति पर तराई के भारत-नेपाल सीमा पर लालकोठी में शारदा नहर के तट पर तड़के सुबह से ही मुंडन, जनेऊ यज्ञोपवीत संस्कार आदि किए गए। शारदा के पावन जल में स्नान के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। इससे दिन भर माहौल भक्तिमय बना रहा। इस बीच दो दिनी लालकोठी उत्तरायणी कौतिक का भी रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। विभिन्न स्कूलों के साथ ही लोक कलाकारों ने रंग जमाया।
रविवार को शारदा नहर के तट लालकोठी स्थित शारदा के तट पर लोगों ने मुंडन, यज्ञापवती संस्कार कराए। शिव मंदिर परिसर में भी धार्मिक कार्य तो बाली चंद मंदिर में भागवत कथा से माहौल भक्तिमय रहा। इस बीच शारदा घाट में धार्मिक कार्य तो दूसरे छोर में उत्तरायणी कौतिक की धूम मची रही। विभिन्न स्कूलों के बच्चों व कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रमों से जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया।
संचालन किशोर जोशी ने किया। इस दौरान लोगों ने मेले में सजी दुकानों से जमकर खरीदारी की और झूले का भी लुत्फ उठाया। कमेटी की ओर से खिचड़ी का भी वितरण किया गया। इस दौरान संयोजक राम सिंह जेठी, नवीन बोरा, कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खोलिया, उपाध्यक्ष बसंत जोशी, महामंत्री देवेंद्र कन्याल, कोषाध्यक्ष पूरन जोशी, उप कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, बीटीसी सदस्य मन्नू महर, देव सिंह धामी, राजू विदेशी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
