Israel में न्यायिक सुधारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, 'पागलपन बंद करो' के लगाए नारे

Israel में न्यायिक सुधारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, 'पागलपन बंद करो' के लगाए नारे

यरूशलम। इजराइल में नई सरकार के न्यायिक प्रणाली में व्यापक सुधारों को लागू करने की योजना के विरोध में देश के विभिन्न शहरों में बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हुए और प्रदर्शन किया है। इजराइल की मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि शनिवार शाम तेल अवीव में 80,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। अन्य शहरों में भी प्रदर्शन किए गए। 

Image

इस प्रदर्शन को हाल के वर्षों में देश के सबसे बड़े विरोध प्रदर्शनों में से एक कहा गया। तेल अवीव में प्रदर्शनकारियों ने "पागलपन बंद करो - हमारे देश के लिए लड़ो" और राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग के खिलाफ नारे लगाए। इजराइल के न्याय मंत्री यारिव लेविन ने पिछले हफ्ते कई सुधारों की घोषणा की, जिसमें संसद को एक साधारण बहुमत के साथ सर्वोच्च न्यायालय के फैसलों की अवहेलना करना शामिल है।

 इसके अलावा राजनेताओं का सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों और मंत्रालयों के कानूनी सलाहकारों की नियुक्ति में अधिक प्रभाव होगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये सुधार सर्वोच्च न्यायालय को और देश में लोकतंत्र को कमजोर करेंगे।

ये भी पढ़ें:- चीन ने लांग मार्च-2डी रॉकेट से 14 उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में किया प्रक्षेपित