Australian Open 2023 : आस्ट्रेलियाई ओपन से हटे Nick Kyrgios, जानिए क्यों?
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने पहले दौर के अपने मैच से पूर्व ही बायें घुटने की चोट के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन से नाम वापिस ले लिया। पिछले साल विम्बलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच से हारे किर्गियोस ने 2022 में ही आस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल खिताब जीता था। उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दावेदारों में गिना जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया के किसी पुरूष खिलाड़ी ने 1976 के बाद से मेलबर्न पार्क में खिताब नहीं जीता है।
किर्गियोस ने कहा, बाहर रहने का फैसला काफी कठिन है। यह मेरे कैरियर के सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों में से एक है। लेकिन मैं दर्द से बहुत परेशान हो चुका हूं।
I know. Trust me, my heart is broken. But I’m on the table Monday to get fixed, I’ll be back! https://t.co/IZuZ7uHzbX
— Nicholas Kyrgios (@NickKyrgios) January 16, 2023
आपको बता दें कि इस साल रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स, ऐश बार्टी टेनिस को अलविदा कहने के कारण और नाओमी ओसाका गर्भवती होने के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं दिखेंगे। कार्लोस अलकाराज, वीनस विलियम्स और मारिन सिलिच चोट के कारण बाहर हैं।
ये भी पढ़ें : T20 WC : 'मेरे लिए अपना अनुभव बांटने का शानदार मौका,' टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड महिला टीम के कोच बने Morne Morkel
