video: हर-हर शंभु  गाने पर टीचर ने किया हैरतअंगेज डांस, पाकिस्तान में भी हो रही इसकी चर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

Viral Video: पाकिस्तान मूल के कनाडाई लेखक और पत्रकार तारिक फतह अपने किसी ना किसी ट्वीट के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन का एक  ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा हैं।

इस वीडियो में एक भारतीय महिला टीचर बच्चों को हर हर शंभु गाने पर डांस सिखाती नजर आ रही है। जो कि वियुअर्स को यह वीडियो बेहत पसंद आ रहा हैं। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे है। 

फिलहाल देश के कई इलाकों से ऐसे वीडियो समय-समय पर सामने आते रहते हैं। जब किसी अध्यापक को खास अंदाज में अपने छात्रों को पढ़ाते या उन्हें सिखाते देखा जाता है। इस ही क्रम में क्लास के स्टूडेंट को डांस सीखा रही महिला टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद हर कोई महिला टीचर की सराहना कर रहा है।

ये भी पढ़ें : पंजाबी गानों पर इन दो लड़कियों ने किया ऐसा डांस, लोग देख कर बोले 'इन्हें ठंड नहीं लगती?' 

संबंधित समाचार