आग से धधका Kanpur, V-Mart मॉल, कार व घरों में लगी आग को बुझाने में घुमती रही दमकल विभाग की गाड़ियां
Kanpur Fire कानपुर में वी-मार्ट मॉल समेत चार जगह लगी आग।
Kanpur Fire कानपुर के हनुमंत विहार स्थित वी-मार्ट, किदवई नगर में वैन व दो घरों में आग लग गई। आग लगने से दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
कानपुर, अमृत विचार। Kanpur Fire हनुमंत विहार थाना क्षेत्र स्थित वी-मार्ट मॉल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। धू-धू कर मॉल को जलता देख अंदर मौजूद लोगों ने बाहर निकलकर जान बचाई। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
बसंत विहार चौकी के सामने वी-मार्ट का शोरूम है। रविवार देर रात करीब दो बजे मॉल में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। धुएं की लपटें उठती देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर फजलगंज और किदवईनगर फायर स्टेशन के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। बिजली विभाग को सूचना देकर इलाके की सप्लाई बंद करवाई गई।
जिसके बाद दमकल कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग से मॉल में कपड़े, कॉस्मेटिक, खाद्य सामग्री समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका।
कार में लगी आग
किदवई नगर थाना क्षेत्र के संजय वन रोड पर कार में आग लग गई। धुएं की लपटें उठती देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। लोगों ने पानी डाल कर आग बुझाने के साथ ही दमकल व पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार जल गई।
मकान में लगी आग
शास्त्री नगर स्थित सिंधी कॉलोनी निवासी बंसीदर आहूजा के घर में आग लग गई। इस पर परिवार के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।
कमरे में लगी आग
फजलगंज थाना क्षेत्र के दर्शनपुरवा स्थित बग्गा टेंट हाउस वाली गली में रहने वाले राजेंद्र सिंह भाटिया किराएदार है। सोमवार को उनके कमरे में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख आनन-फानन में लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
