लखीमपुर-खीरी: सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, संपूर्णानगर थाना प्रभारी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पुलिस अधीक्षक ने किया मौका मुआयना

पलिया कलां,अमृत विचार। पलिया- निघासन मार्ग पर तिकोना फार्म के निकट घने कोहरे के बीच दो कारों की आमने-सामने हुई जबर्दस्त भिड़ंत में एक कार में सवार जहां महिला की मौत हो गई और उसकी दो बेटियां घायल हो गईं, वहीं दूसरी कार में सवार संपूर्णानगर थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृत महिला के शव को जहां पोस्टमार्टम हेतु लखीमपुर भेजा है। वहीं घायल एसएचओ संपूर्णानगर को भी प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने निरीक्षण किया है।

तराई क्षेत्र वाले पलिया इलाके में इन दिनों घने कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी भी पड़ रही है। इसी स्थिति के चलते सोमवार को भी यहां घना कोहरा बना रहा। जिसमें पलिया कोतवाली की पुलिस चैकी मझगई क्षेत्र के तिकोना फार्म के सम्मुख प्रातः करीब 7=30 बजे दो कारों की आमने-सामने जबर्दस्त टक्कर हो गई। जिसमें निघासन की ओर से आ रही अल्टो कार यूपी 31बीएस 8819 में सवार सुखजीत कौर पत्नी गुरविंदर सिंह निवासी पुरानी चक्की, बम नगर ,थाना संपूर्णानगर खीरी की जहां मौत हो गई।

वहीं कार में बैठीं उसकी दो पुत्रियां संदीप कौर व मन्नत कौर घायल हो गईं। उधर मझगई की ओर से आ रही इको स्पोर्ट्स यूपी 32 जी डब्ल्यू 3535 में सवार संपूर्णानगर थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी भी बुरी तरह घायल हो गए। उनके शिर में गंभीर चोटें आने की सूचना है।

सूचना पर पहुंची मझगई पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पलिया पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर कर दिया है। जबकि मृत महिला के शव को सील कर पोस्टमार्टम हेतु लखीमपुर भेजा गया है और उसकी पुत्रियों  का किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृत महिला के घर में कोहराम मचा है। उधर पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने मौके  पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को दी जानकारी
नवागत पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी गणेश प्रसाद साहा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि कोहरे के कारण पलिया -निघासन के मध्य दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई है, जबकि एसएचओ संपूर्णानगर हनुमंत लाल तिवारी घायल हो गए हैं। उनके शिर में चोट आने से उन्हें बाहर रेफर किया गया है ।उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्हें ज्ञात हुआ कि इस स्थान पर इससे पूर्व भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस स्थान को चिन्हित कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: येलो टेप लगाया न सुरक्षित किया घटना स्थल, भ्रम में फंसा खोजी फेरवल

संबंधित समाचार