Rishabh Pant: हादसे के बाद पंत ने पहला ट्वीट कर दी जानाकारी, कहा- मेरी सर्जरी सफल रही

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी सफल रही है और अब वह ठीक हो रहे हैं। पंत ने सोमवार को खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी। पंत ने ट्वीट किया, “मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिये विनम्र और आभारी हूं। 

मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। ठीक होना शुरू हो गया हूं और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं।” पंत ने इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), सचिव जय शाह और प्रशासन की मदद के लिये उनका शुक्रिया अदा किया।

 उन्होंने अपने चाहने वालों को संबोधित करते हुए कहा, “अपने दिल की गहराई से, मैं अपने सभी प्रशंसकों, टीम के साथियों, डॉक्टरों और फिजियो को भी उनके शब्दों और प्रोत्साहन के लिये धन्यवाद देना चाहता हूं। आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं।” 

ये भी पढ़ें:- U-19 Women's World Cup: भारत की लगातार दूसरी जीत, यूएई को 122 रनों से हराया...शेफाली-श्वेता ने खेली धमाकेदार पारी

संबंधित समाचार