अयोध्या : गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों का लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

अयोध्या। गणतंत्र दिवस पर आयोजित सलामी परेड को सर्वोत्कृष्ट बनाने के लिए पुलिस के जवान रिहर्सल में जुटे हैं। मंगलवार को एसपी देहात ने पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंच कर परेड की तैयारियों का जायजा लिया तथा सलामी ली।

गणतंत्र दिवस पर पुलिस महकमे की ओर से पुलिस लाइन ग्राउंड पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है। इस परेड में गारद के जवान मुख्य अतिथि को सलामी देते हैं और पुलिस विभाग के विभिन्न शाखाओं की ओर से अपने कौशल का प्रदर्शन किया जाता है। परेड को सर्वोत्कृष्ट बनाने के लिए पुलिस के जवान कई दिनों से रिहर्सल में जुटे हैं। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार सोनकर पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचे और टोली नायकों ने परेड का रिहर्सल दिखाया। परेड फॉलइन हुई तथा ड्रिल किया और एसपी देहात को सलामी दी। एसपी देहात ने जवानों और टोली नायकों को परेड को और बेहतर बनाने का गुर बताया तथा अनुशासन व एकरुपता बनाए रखने के लिए अपने सामने टोलीवार ड्रिल कराई।

ये भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले- BJP सरकार में उजागर हो रहे है हर दिन नए-नए घोटाले

संबंधित समाचार