बरेली: यात्रियों की सुरक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़, मानक अधूरे होने पर पांच बसों को नोटिस

बरेली: यात्रियों की सुरक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़, मानक अधूरे होने पर पांच बसों को नोटिस

बरेली, अमृत विचार। सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की टीम ने अभियान चलाकर रोडवेज और निजी बसों को चेक किया गया। करीब 150 बसों की चेकिंग के दौरान पांच बसों में मानक अधूरे पाए गए। परिवहन विभाग की ओर से यात्रियों की सुरक्षा को दांव पर लगा रही इन बसों के बस मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं।

रकतरुकिरु
सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की टीम ने किया बसों को चेक 

शासन के निर्देश पर पांच जनवरी से चार फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सेटेलाइट बस अड्डे के रुहेलखंड डिपो में परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ सीट बेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट, इंडीकेटर, फॉग लाइट और रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप जैसे सड़क सुरक्षा मानकों का सत्यापन किया गया ।

इस अभियान में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने रोडवेज के अधिकारियों के साथ 150 रोडवेज और निजी बसों की फिटनेस की जॉच की। इस दौरान दो रोडवेज बसों और तीन निजी बसों में कमियां पाई गईं। इसके बाद वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किए गए है। इस अभियान में पीटीओ मुन्ना लाल, पीटीओ मो. आरिफ खां, एआरएम संजीव कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: मशहूर शायर वसीम बरेलवी की कार का हुआ एक्सीडेंट, दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती

ताजा समाचार

बरेली: शहर में 228 छोटे-29 बड़े नालों की होनी है सफाई, नहीं हो पाया टेंडर...दुर्गंध और मच्छरों से स्कूली बच्चे परेशान
बरेली: एसआर स्कूल को नोटिस, चयनित बच्चों को प्रवेश देने से किया था मना
लखनऊ: पीएम आवास योजना के तहत घर दिलाने के लिए आये फोन तो हो जायें सावधान, ठगी का हो सकते हैं शिकार
बरेली: गेहूं खरीद के लक्ष्य में पिछड़ने पर आरएफसी ने लगाई फटकार, सिर्फ 11.35 प्रतिशत हुई खरीद
चुनाव के प्रत्येक चरण के बाद मतदान प्रतिशत के आंकड़े समय पर जारी करना महत्वपूर्ण: निर्वाचन आयोग
बरेली: दस लाख की रंगदारी न देने पर पिता-पुत्र का अपहरण, कोर्ट के आदेश पर FIR