Kanpur: सेंट्रल में महानंदा एक्सप्रेस के कोच की टूटी कपलिंग, एक घंटे बेहाल रहे यात्री, जमकर किया हंगामा
कोच बदलकर ट्रेन को किया गया रवाना
कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस के एस-वन कोच की कपलिंग टूटने से भीषण गर्मी में यात्री बेहाल हो गए। परेशान यात्रियों की टीटी से झड़प हुई और हंगामा भी किया। खबर पाकर पहुंचे रेलवे अफसरों ने कोच बदलकर ट्रेन को रवाना किया, लेकिन इस बीच यात्रियों को करीब एक घंटा स्टेशन पर बिताना पड़ा।
महानंदा एक्सप्रेस शुक्रवार को अलीपुरद्वार जंक्शन से दिल्ली जा रही थी। दोपहर करीब एक बजे ट्रेन सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसी बीच एस-वन कोच की कपलिंग टूट गई। इससे यात्रियों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ा। गर्मी से बेहाल यात्रियों की प्लेटफार्म पर टीटी से जमकर झड़प हुई।
इसके बाद कुछ यात्री ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म छह पर आई सीमांचल एक्सप्रेस में चढ़कर रवाना हो गए। घटना की खबर पाकर रेलवे अफसर मौके पर पहुंचे और महानंदा का कोच बदलवाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। इस दौरान करीब एक घंटे यात्रियों को सेंट्रल स्टेशन पर बिताना पड़ा। लेट होने से कई यात्रियों ने नाराजगी जताई।
