गरमपानी: चमड़िया बस हादसे में कार और बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चमड़िया में हुई बस दुर्घटना में मारी गई बुजुर्ग महिला के भाई ने थाना भवाली में कार व दुर्घटनाग्रस्त बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार को जांच सौंपी गई है।
बीते रविवार को हल्द्वानी से शीतलाखेत (अल्मोड़ा) जा रही केमू बस चमड़िया के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में छडैल (हल्द्वानी) निवासी मुन्नी बेलवाल (55) पत्नी भुवन बेलवाल की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। 

मंगलवार को मृतका के भाई सुयालबाड़ी निवासी नंदकिशोर कांडपाल ने हादसे के लिए जिम्मेदार बताते हुए बस व कार के चालकों के खिलाफ भवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जांच चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार को सौंपी गई है। चौकी प्रभारी दलीप कुमार के अनुसार सभी बिंदुओं को ध्यान में रख जांच की जाएगी। बताया कि फरार कार चालक का भी जल्द पता लगा लिया जाएगा।