बहराइच: वकील के आवास पर दबंगों के उत्पात का मामला गरमाया, कचहरी में हड़ताल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, जिला बार एसोसिएशन की हंगामेदार बैठक जारी

बहराइच, अमृत विचार। वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम खन्ना के आवास पर दबंगों के उत्पात का मामला गुरुवार को गर्म हो गया। दीवानी कचहरी में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया है। जिला बार एसोसिएशन की हंगामेदार बैठक चल रही है। वकील घटना के मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

कोतवाली देहात के मोहल्ला रायपुर राजा सिविल लाइन में इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम के निकट अधिवक्ता राधेश्याम खन्ना पुत्र मुन्नू लाल खन्ना का मकान है।अधिवक्ता का मकान उनकी पत्नी के नाम दर्ज है। बुधवार को कुछ दबंग आए और जबरन मकान पर कब्जा करने लगे। सभी ने मकान में ताला लगा दिया। इसकी जानकारी पीड़ित ने साथी वकीलों को दी। जिस पर काफी संख्या में अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को वकील ने एक दबंग को उनके सुपुर्द कर दिया था। 

यह मामला गुरुवार को कचहरी में बार एसोसिएशन के सामने पहुंचा तो वकील उत्पीड़न की बात कहते हुए अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया। सभागार में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पण्डित गया प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की हंगामेदार बैठक चल रही है। अधिवक्ता सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बैठक में तय हुआ कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित गया प्रसाद मिश्र की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल जिले के उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी रखेगा।

ये भी पढ़ें -अखिलेश के तेलंगाना दौरे पर केशव मौर्य ने कसा तंज, कहा - देख रहे हैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने  

संबंधित समाचार