Video : हैदराबाद के सिकंदराबाद की एक बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

सिकंदराबाद (तेलंगाना)। हैदराबाद के सिकंदराबाद की एक बिल्डिंग में आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।





विक्रम सिंह मान (ACP, हैदराबाद) ने बताया, रामगोपालपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यह एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। एहतियात के तौर पर हमने आसपास के इलाके को खाली कर दिया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। हम जल्द ही आग पर काबू पा लेंगें। 

तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक शाॅपिंग मॉल में गुरुवार को भीषण आग लग गयी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नल्लागुट्टा इलाके में स्थित हाईराइज शॉपिंग मॉल में एक नाइटवियर की दुकान में आग लगने के बाद आसपास की कई इमारतों में भी धुंआ फैल गया जिसके कारण वहां के लोगों में अफरातफरी मच गयी। अग्निशमन कर्मियों ने छह दमकलों और क्रेन की मदद से आग पर काबू पाया और इमारत की छत पर फंसे छह लोगों को सुरक्षित निकाला। पुलिस ने आशंका जतायी है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। फिलहाल किसी के हताहत होने की रिपोर्टें नहीं है। 

ये भी पढ़ें : दिल्ली में दीवार पर लिखे 'खालिस्तान जिंदाबाद' और 'रेफरेंडम 2020' के नारे, पुलिस ने हटवाया

संबंधित समाचार