आर्मीनिया के सैन्य अड्डे पर आग लगने से 15 सैनिकों की मौत, सात घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

येरेवान (आर्मीनिया)। आर्मीनिया के एक सैन्य अड्डे पर गुरुवार तड़के आग लगने से कम से कम 15 सैनिकों की मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पूर्वी आर्मीनिया के गेघारकुनिक प्रांत के अज़त गांव में स्थित एक बैरक में आग लगी। मंत्रालय के मुताबिक, इस घटना में सात सैनिक जख्मी हुए हैं और उनमें से तीन की हालत गंभीर है।

आर्मीनिया के रक्षा मंत्री सुरेन पापिकियान ने कैबिनेट की एक बैठक में कहा कि सैनिक स्टोव जलाने के लिए गैसोलिन का इस्तेमाल कर रहे थे जिस वजह से आग लगी। इस घटना को लेकर आर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिनयान ने क्षेत्र में बल के एक समूह के प्रभारी जनरल वग्राम ग्रिगोरयान को बर्खास्त कर दिया है। अभियोजक ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 गेघारकुनिक क्षेत्र की सीमा अजरबैजान से लगती है। अजरबैजान और आर्मीनिया का नगोनो-काराबख को लेकर दशकों से विवाद है। नगोनो-काराबख अजरबैजान में है लेकिन इस पर नियंत्रण जातीय आर्मीनियाई बलों का है जिन्हें आर्मीनिया का समर्थन प्राप्त है। सितंबर 2020 में छह हफ्ते तक चली जंग में अजरबैजान की सेना नगोनो-काराबख में काफी अंदर तक आ गई और उसने आर्मीनिया के बलों को खदेड़ दिया। इसके बाद उस साल नवंबर में आर्मीनिया को रूस की मध्यस्थता वाले शांति समझौते को स्वीकार करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:- China Space Mission: चीन की 60 से अधिक अंतरिक्ष मिशन शुरू करने की योजना, CASC ने दी जानकारी

संबंधित समाचार