बरेली: सीयूजीएल कंपनी ने छावनी परिषद को दिया 20 लाख का चेक
बरेली, अमृत विचार। सीयूजीएल कंपनी की तरफ से छावनी परिषद को 20 लाख रुपये का चेक दिया है। यह चेक सीयूजीएल बैंस कमर्शियल डायरेक्टर सुनील कुमार के द्वारा दिया गया।
वहीं सीयूजीएल के एरिया मैनेजर जितेन्द्र गौतम यह जानकारी दी कि गुरुवार को छावनी परिषद चिकित्सालय में इलाज की सुविधा के लिए सामाजिक कल्याण के लाभ के लिए डिजिटल एक्सरे मशीन खरीदने के लिए चेक छावनी परिषद के सीईओ विवेक सिंह को दिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: संस्कृत बोर्ड परीक्षा के लिए मंडल में आठ केंद्र प्रस्तावित, 1569 विद्यार्थी लेंगे भाग
