Uttarakhand : चमोली, बद्रीनाथ और औली में हिमपात, इराणी गांव में घर बर्फ से लकदक

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

चमोली। उत्तराखंड में अचानक बदले मौसम के कारण बद्रीनाथ, औली, गोरसों सहित चमोली जिले के ऊंचाई वाले गांवों में हिमपात जारी है। चमोली जिले के 30 से अधिक गांव बर्फबारी से प्रभावित हैं। निजमुला घाटी के इराणी गांव में घर बर्फ से लकदक हो गये हैं। बर्फबारी एवं बारिश के कारण सबसे अधिक परेशानी भू धसांव प्रभावित जोशीमठ के उन लोगों के सामने आई  है जो राहत शिविरों में रह रहे है। सरकार ने उन्हें कक्ष, बिस्तर, ब्लोअर एवं हीटर आदि उपलब्ध कराएहैं। 

 

ये भी पढ़ें : हल्द्वानी: बर्फबारी न हुई तो सेब और आडू की पैदावार पर पड़ेगा असर

संबंधित समाचार