WHO का दावा, पिछले 30 दिनों में Corona से मरने वालों की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्वि

WHO का दावा, पिछले 30 दिनों में Corona से मरने वालों की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्वि

वाशिंगटन। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि 19 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच पिछले 28 दिनों की तुलना में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 53,000 तक पहुंच गई है।

डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा कि पिछले 28 दिनों में लगभग एक करोड़ 30 लाख मामले और लगभग 53000 नई मौतें विश्व स्तर पर दर्ज की गईं।

बयान के अनुसार 9 से 15 जनवरी के बीच 13,000 से ज्यादा मौतें और 20 लाख 80 हजार नए मामले दर्ज किए गए। 15 जनवरी तक दुनिया में 6620 लाख से अधिक कोरोनावायरस के पुष्ट मामले थे और 60 लाख 70 हजार से अधिक लोग मारे गए थे। 

ये भी पढ़ें:- आर्मीनिया के सैन्य अड्डे पर आग लगने से 15 सैनिकों की मौत, सात घायल