बरेली : ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही युवती की मौत, एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे मंदिर

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में हुए सड़क हादसे में एक युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

क्या है मामला ?
बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मणिनाथ की रहने वाली पिंकी (17) के चचेरे भाई सचिन कुमार ने बताया कि आज सुबह वे आंवला खाटू श्याम मंदिर भंडारा करने अलग-अलग बाइक से जा रहे थे। एक बाइक पर विपिन, पिंकी और शिवांगी जा रहे थे।

आंवला रोड पर होली फैमिली स्कूल के पास तेज रफ्तार सामने से आ रहे ट्रक ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। विपिन और शिवांगी गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मृत युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पिंकी की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। इस बीच ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ें : Birth Anniversary : Sushant Singh Rajput की बहन का भावुक पोस्ट, कियारा का बड़ा खुलासा

संबंधित समाचार