आम्रपाली दुबे-अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म 'Shaadi Mubarak' का ट्रेलर रिलीज, देखिए वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ट्रेलर में आम्रपाली दुबे एक मेधावी स्टूडेंट की भूमिका में नजर आई हैं जो टॉपर है

मुंबई। यूट्यूब क्वीन अम्रपाली दुबे और युवा दिलों की धड़कन कहे जाने वाले अरविंद अकेला कल्लू की आने वाली फिल्म 'शादी मुबारक' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 'शादी मुबारक' का ट्रेलर एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है। फिल्म में शिक्षा के महत्व को एक अलग अंदाज में दिखाया गया है। फिल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं और निर्देशक आनंद सिंह है। ट्रेलर की शुरुआत अरविंद अकेला कल्लू के अल्हड़पन से होती है। कल्लू का किरदार एक ऐसे बेपरवाह लड़के की है, जो पढ़ाई लिखाई में बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। जिससे उनके पिता परेशान रहते हैं। वे अपने बेटे की शादी तो कराना चाहते हैं लेकिन लड़की वाले उनके अनपढ़ बेटे को हर बार रिजेक्ट कर देते हैं। 

वही ट्रेलर में आम्रपाली दुबे एक मेधावी स्टूडेंट की भूमिका में नजर आई हैं जो टॉपर है। लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि आम्रपाली दुबे की शादी 10वीं फेल कल्लू से हो जाती है। आम्रपाली को इस बात का पता शादी के बाद विदाई के समय मिलती है जिससे वे खुद को ठगी हुई महसूस करती हैं और फिर जो होता है वह देखने लायक है।

https://www.instagram.com/p/Cnos7M-vrZK/?hl=en

गौरतलब है कि शादी मुबारक की सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं। इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू और आम्रपाली दुबे के साथ विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सृष्टि पाठक, विद्या सिंह, सोनू पांडे, जय सिंह, बबलू खान, राजेश तोमर, विजयालक्ष्मी, दिवाकर श्रीवास्तव, स्वीटी सिंह, रितु चौहान, सोना पांडे, सौम्या पांडे और मौसम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी श्याम देहाती ने लिखी है। फिल्म में संगीत ओम झा का है। इस फिल्म के गानों के गीतकार प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, श्याम देहाती, आजाद सिंह, यादव राज, आशुतोष तिवारी और शेखर मधुर हैं। 

ये भी पढ़ें :  Birth Anniversary : Sushant Singh Rajput की बहन का भावुक पोस्ट, कियारा का बड़ा खुलासा

 

संबंधित समाचार