बहराइच: विहिप और बजरंग दल के त्रिशूल दीक्षा और खिचड़ी भोज का किया आयोजन

त्रिशूल शिक्षा का न करें दुरुपयोग : संदीप सिंह

बहराइच: विहिप और बजरंग दल के त्रिशूल दीक्षा और खिचड़ी भोज का किया आयोजन

अमृत विचार, मोतीपुर, बहराइच। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से गायघाट में स्थित बाबा मोहनगिरी दास मंदिर परिसर में त्रिशूल दीक्षा एंव खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बजरंगियों को त्रिशूल की दीक्षा दिलाई गई। इसके बाद सभी खिचड़ी भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। मोतीपुर तहसील के गाय घाट में आयोजित त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

Image Amrit Vichar(30)

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने त्रिशूल धारी बजरंगी साथियों से कहा कि त्रिशूल राष्ट्र तथा हिंदुत्व की रक्षा के लिए दिया गया है, इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। संदीप सिंह ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा होने के चलते यह क्षेत्र अतिसंवेदनशील है यहां पर धर्मांतरण और गौ तस्करी रोकने के लिए सभी बजरंगी साथी सहयोग करें।

कार्यक्रम के समापन पर सामाजिक समरसता का प्रतीक खिचड़ी भोज आयोजित किया गया। इस मौके पर विहिप के विभाग उपाध्य्क्ष संदीप सिंह, जिला सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी नीलम पोरवाल, नगर अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, आरएसएस के अशोक वर्मा, पूर्ण कालिक जुगुल, प्रखण्ड मंत्री बलहा राजेन्द्र वर्मा,हेमंत वर्मा, नीरज मिश्रा, अंकित बजरंगी, मदन सोनी, मुकेश वर्मा, अशोक पोरवाल, अमित वर्मा, हिमांशु यज्ञ सैनी, अनिल जायसवाल, गिरजेश, मनोज रावत, दिलीप कुमार, बिक्कू सिंह सहित काफी संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-Joshimath Crisis: जोशीमठ आपदा में ब्लास्ट, मंत्री सतपाल ने सीएम को कॉल करके काम रुकवाने को कहा

ताजा समाचार

जसपुर: ग्रामीणों के लाखों रुपये लेकर संस्था संचालक फरार
बरेली: युवती से प्रेम प्रसंग में युवक ने दिया पत्नी को जहर, अस्पताल में मौत 
राजेश्वर सिंह ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना, कहा-हिन्दुओं की घटती आबादी चिंताजनक, विपक्ष की तुष्टिकरण नीतियों ने बनाई  जनसंख्या असंतुलन की स्थिति
अयोध्या: भूमि प्रकृति परिवर्तन मामले में किसानों की मांग, माझा जमथरा का सर्वे पूर्ण कराया जाए
रुद्रपुर: ट्रोमल कंवेयर मशीन से प्रतिदिन होगा 100 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण
पीलीभीत: सावधान...कहीं हरी-भरी सब्जियां बिगाड़ न दें सेहत, बाजार में खपाई जा रही केमिकल युक्त हरी सब्जियां