बरेली: युवती से प्रेम प्रसंग में युवक ने दिया पत्नी को जहर, अस्पताल में मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने प्रेम सम्बन्ध में बाधा बन रही अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए जहर दे दिया। उपचार के लिए उसे शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उसे बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।

जिला पीलीभीत के थाना बिलसंडा के गांव करनैया के रहने वाले तेज बहादुर ने बताया कि 2 साल पहले बेटी रजनी का विवाह थाना देवरिया कला की अंडा गांव के रहने वाले दिनेश से किया था। दिनेश का गांव की किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते बेटी को परेशान रखता था और रविवार को उसको जहर देकर हत्या की साजिश रची।

जब इसकी जानकारी मायके पक्ष को लगी तो मायके पक्ष ने ससुराल पहुंचकर बेटी की हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। हालत ज्यादा सीरियस होने पर बरेली के अस्पताल में रेफर कर दिया। इलाज के दौरान कल देर रात उसने दम तोड़ दिया। परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया ।

यह भी पढ़ें- बरेली: नोटा दबाने की अपील का नहीं दिखा असर, वोट डालने नहीं गए मौलाना तौकीर रजा 

संबंधित समाचार