शानदार प्रस्तुति के साथ जयपुर म्यूजिक स्टेज 2023 का हुआ समापन 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ ) के तहत आयोजित तीन दिवसीय जयपुर म्यूजिक स्टेज-2023 का बेहतरीन संगीत, यादगार धुनों और नाईट बाज़ार के अनुभव के साथ आज यहां समापन हो गया।

होटल क्लार्क्स आमेर आयोजित जयपुर म्यूजिक स्टेज के अंतिम दिन भारी संख्या में पहुंचकर संगीत प्रेमियों ने इसका लुत्फ़ उठाया। सरहदों से पार, विश्व म्यूजिक के इस उत्सव में कंटेम्पररी-क्लासिकल की जोड़ी अनिंदो बोस और पवित्रा चारी के शैडो एंड लाइट बैंड और भारत में फोक-फ्यूज़न में टॉप 3 में शामिल कबीर कैफे ने सुरीले संगीत से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इन दोनों ने शास्त्रीय संगीत का कंटेम्पररी के साथ एक खूबसूरत तालमेल प्रस्तुत किया। जयपुर म्यूजिक स्टेज पर परफॉरमेंस को लेकर उत्साहित, कबीर कैफे नेकहा, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में परफॉर्म करना हमारे लिए हमेशा ख़ुशी की बात होती है। यह फेस्टिवल दुनिया भर के साहित्य, कला और विचारों को सेलिब्रेट करता है।

एक तरह से ये फेस्टिवल आज के बेचैनी भरे माहौल से एक शांतिपूर्ण, प्रगतिवादी भविष्य की ओर बढ़ रहा है, हम अपनी प्रस्तुति को लेकर बहुत उत्साहित हैं। शैडो एंड लाइट ने कहा कबीर कैफे के साथ प्रस्तुति देने के लिए हम बहुत उत्साहित हैं। आशा है गुलाबी नगरी में एकत्र हुए सभी साहित्य प्रेमियों को यह पसंद आएगा।

ये भी पढ़ें : जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ नोरा फतेही के मानहानि मामले की सुनवाई 25 मार्च को 

संबंधित समाचार