बरेली: रोजगार मेले में पहुंची 13 कंपनियां, 220 अभ्यर्थियों का चयन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से शुक्रवार को सीबीगंंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 13 कंपनियों ने प्रतिभाग किया।

1132 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। जिसमें कई नामी कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। 220 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया। रोजगार मेले में सहायक निदेशक सेवायोजन त्रिभुवन सिंह, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व कौशल विकास मिशन के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: पति-पत्नी बने बंटी बबली, डूडा से लोन दिलाने के नाम पर कर ली हजारों की ठगी

संबंधित समाचार